scorecardresearch
 
Advertisement

'इश्कबाज' की टिया हुई पराई, दुल्हन बन ऐसे नाचीं

'इश्कबाज' की टिया हुई पराई, दुल्हन बन ऐसे नाचीं

अपनी शादी में बावली हुई 'इश्कबाज' की टिया. सास बहू और बेटियां में देखिए इनकी शादी की झलकियां. सिर पर मांग टीका, गले में खूबसूरत हार, हाथ में लाल रंग का चूड़ा पहने ये दुल्‍हिनया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं दूसरी तरफ दूल्हे राजा भी खूब नाचते हुए बारात लेकर आए हैं. नवीना की हल्दी की रस्म को भी कवर किया गया. नवीना के परिवार वाले उन्हें जमकर हल्दी लगा रहे हैं. नगीना के पापा ने गाना भी गाया. उनकी मां भी भावुक दिखीं.

Advertisement
Advertisement