इश्कबाज में आया है हैरान करने वाला ट्विस्ट. ओबेराय हाउस में आया है एक पार्सल जिसमें है एक बच्चा. इस पार्सल को देखकर शिवाय, रूद्र और ओम के होश उड़े हैं. वे समझ नहीं पा रहे कि ये बच्चा है किसका और इसे घर के बाहर कौन रखकर गया है. वहीं अनिका, गौरी और भव्या की बेकरारी भी बढ़ गई है. उनको भी जानना है कि इस पार्सल में ऐसा क्या आया है जो तीनों भाई टेंशन में आ गए हैं.