इश्कबाज में आने वाला है एक और ट्विस्ट. यहां चल रही सौतनों की सियासत के बीच अनिका के खिलाफ रची है रागिनी ने नई चाल. वह अनिका को शिवाय से दूर करना चाहती है और इसी के लिए नए तरीके खोज रही है. जब ओबरॉय हाउस की किचन में पूरा परिवार मिलकर खाना बना रहा होता है तब रागिनी अपनी नई चाल के साथ वहां पहुंच जाती है. और फिर होता है ड्रामा जिसमें सफाई दे रही अनिका को शिवाय डांट देता है.