टीवी की टॉप न्यूज में आज छाई है मौनी रॉय की क्यूट किस और इश्क में मरजावां के दीप और आरोही का लंदन ट्रिप. इसके अलावा स्वाभिमान सीरियल में नैना से नाम कमा चुकी एक्ट्रेस अंकिता शर्मा का मस्त-मस्त डांस. इसके अलावा वीरे दी वेडिंग के एक्टर सुमित व्यास करने जा रहे हैं टीवी एक्ट्रेस एकता कौल संग शादी रचाने. बता दें एकता कौल मेरे अंगना में अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.