प्यार से भरी हुई पानीपुरी.. खट्टे मीठे इश्क से भरा हुआ काला खट्टा..मुहब्बत की मिठास समेटे हुए गन्ने का रस...और इन सबके साथ खुली हवा और लहराता हुआ समंदर और ढेर सारा इश्क.. भई जब प्यार की इतनी सारी रेसिपी हो तो जैन और आलिया क्या किसी को भी मुहब्बत हो जाएं. लेकिन ये जानना तो बनता है कि जैन और आलिया के प्यार में समंदर का ट्विस्ट कहां से आया.