शो 'जमाई राजा' में एक बड़ा टर्न आ रहा है. बदले की आग में करीना ने माही को किडनैप कर लिया है. इसके बाद उसका प्लान है माही के बाकी परिवार का भी अपहरण कर लेना. लेकिन क्या माही का हीरो ऐसा होने देगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं सत्या की... वह करीना के प्लान पर पानी जो डालने वाला है. ऐपिसोड में दिखाया जाएगा कि सत्या पूरे दम के साथ करीना के गुंडों से लड़ता है और माही की जान बचाता है.