सीरियल 'दिल से दिल तक' की टेनी ने पूरे घर में खलबली मचा दी है. दअरसल टेनी विकास के कमरे में पहुंच जाती है लेपटॅाप सेसेजल और विकास की फोटोज उड़ाने के लिए, लेकिन टेनी का दिमाग तो टेढ़ा ही चलता है तभी तो देखिए लेपटॅाप चलाना नहीं आया तो कैसे लेपटॅाप को ही तोड़ डाला. वैसे इसी के साथ टेनी को भानुशाली परिवार के होने वाले बच्चे के लिए कसरत भी कराई जा रही है वो भी चक्की पीस कर.