जाना ना दिल से दूर का एक साल लंबा सफर खत्म हो गया है. शो की विविधा यानी शिवानी सुर्वे के साथ सास बहू और बेटियां ने एक दिन बिताया. शिवानी को गाड़ी चलाना बहुत पसंद है. साथ ही वो बहुत अच्छा गाना भी गाती हैं. शिवानी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी फिर उनका टीवी का सफर शुरू हो गया.