नच बलिए में जब जय और माही की जोड़ी भाग लेने आई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि वही विजेता जोड़ी भी बन सकती है. जी हां, जय-माही ने नच बलिए का सीजन 5 जीत लिया है. इस मौके पर दोनों ने आज तक से बातचीत की.