आज धर्म की अपनी इस खास पेशकश में हम आपको दर्शन कराएंगे मां चांमुडा के कुछ ऐसे चमत्कारी धामों के जो दूर -दूर से भक्तों को अपनी आकर्षिक करते हैं. सबसे पहले बात ब्लू सिटी यानि जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में मौजूद मां के परम धाम के कहने को वहां के शासकों की कुलदेवी, लेकिन जोधपुर के लोगों की मान्यता मां चामुंडा अपने भक्तों के साथ-साथ पूरे जोधपुर शहर की रक्षा करती हैं और यही वजह की पूरा शहर उन्हें कुलेदवी के रूप में पूजता है.