श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व चल रहा है. हर तरफ कान्हा की धूम है. छोटा पर्दा भी भला इससे कैसे अछूता रह सकता है. टीवी सीरियल कलीरें के विवान और मीरा के साथ भी कुछ ऐसा ही है. दोनों कान्हा के रंग में रंगे हुए हैं और डांस कर रहे हैं. विवान मीरा के इर्द-गिर्द घूमते हुए नाच रहे हैं जबकी मीरा अपनी ही मस्ती में मस्त हैं.
star cast of tv serial kaleerein meera and vivaan dancing on the occasion of shree krishna janmashtmi.