सीरियल कलीरें में मीरा-सुमेर की शादी हो रही थी, तभी वहां एक टेप चलता है जिसमें मीरा और विवान की आशिकी दिखाई देती है. ये सुमेर ने करवाया है, जबकि मीरा को लगता है कि ये विवान ने किया है. वीडियो देख पूरे घरवालें हैरान हैं. मीरा वीडियो देख शॉक्ड है क्योंकि वो कभी विवान के इतने करीब गई ही नहीं. ये चाल सुमेर, सिल्की और बुआ जी का है. शादी में महिला मोर्चा वाले आ जाते हैं और मीरा के खिलाफ नारे लगाने लगते हैं.