कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर को पंजाब में पूरे पारंपरिक रिवाज के साथ गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ हुई. इस शादी में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स और पंजाबी सिंगर्स ने शिरकत की. कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ ने शादी के बाद फिल्म मुंबई के एक होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की एंट्री ने कमाल की रही.
Kapil Sharma and Ginni Chatrath hosted their second reception for the actor comedian friends from the industry here on Monday evening. The bash held at the JW Marriott in Juhu was decked up with the newly married couple signature KG logo.