पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सरकार सभी को घर में रहने की सलाह दे रही है. आम लोगों के अलावा सितारे भी घरों में बैठे हुए हैं. सितारे अपने फैन्स को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं. कपिल शर्मा ने कहा कि ये हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपना-अपना योगदान इसमें दें.
Kapil Sharma recently shared a video where he urged citizens to not step out of the house even after the Janta Curfew ends.