बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर अब जुड़वां बच्चों के पापा बन गए हैं. सरोगेसी से उन्हें एक बेटा और बेटी हुए हैं. लड़के का नाम यश और लड़की का नाम रूही रखा गया है. खबर के मुताबिक करण ने बेटे का नाम पिता यश जौहर के नाम पर और बेटी का नाम मां हीरू जौहर के नाम के अक्षरों को मिलाकर रखा गया है. करण जौहर ने बयान जारी कर कहा कि मैं अपने जीवन की दो नई खुशियां आपसे साझा करते हुए बेहद खुश हूं, ये हैं मेरे बच्चे मेरी जान- रूही और यश. मेडिकल साइंस की मदद से दुनिया में आए इन बच्चों का पिता बन मैं धन्य महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं सरोगेट मां का हमेशा आभारी रहूंगा. वो हमेशा में दुआओं में रहेंगी.