सीरियल 'ये रिशता क्या कहलाता है' में चल रहीं है कार्तिक और नायरा की शादी. पर आगया है कहानी में ट्विस्ट अपने ही दुल्हे को मार रही है नायरा. सभी बारातियों के सामने नायरा पीट रही है कार्तिक को. आप भी सोच रहे होंगे कि शादी में एसा क्या हो गया कि नायरा को ये सब करना पड़ा. दरअसल यह दुल्हा कार्तिक नहीं बल्कि कोई और है. वो तो भला हो कार्तिक का कि वह सही समय पर पहुंच गए. उसके बाद शादी का जश्न वापस शुरू हो गया. लड़की वालों ने नाच गाकर, शानदार तरीकें से बारातियों का स्वागत किया. कार्तिक के मम्मी पापा ने बड़े ही प्यार से अपने बेटे को दुल्हा बनाया. बता दें कार्तिक नहीं चाहते थे कि उसके मम्मी पापा शादी में पहुंचे.