कसौटी जिंदगी की 2 का आज यानी 25 सितंबर को पहल एपिसोड ऑन एयर होने जा रहा है. कोलकाता में शूट हुए इस सीरियल के पहले एपिसोड के दौरान एकता कपूर फिल्म की कास्ट के साथ काली मां का अर्शीवाद लेने पहुंची. एकता कोलकाता के काली मंदिर में कास्ट संग नजर आईं. शो के पहले एपिसोड का आगाज भी दुर्गा मां की पूजा के साथ शुरू होगा. पहले एपिसोड में अनुराग प्रेरणा को बंगाली गेटअप में देख जाएगा.
Kasauti zindagi 2 first episode ekta visit Kaali temple with cast take blessing