scorecardresearch
 
Advertisement

हीना खान ने बनाया अजगर को अपना दोस्त

हीना खान ने बनाया अजगर को अपना दोस्त

आज की पहली रॅाकिंग और शॅाकिंग खबर आ रही है शो 'खतरों के खिलाड़ी' से जहां इन दिनों हमारी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षराअजगरों के साथ खेलती नजर आ रही हैं. साथ ही निया शर्मा भी शो से जुड़ी मेमोरीज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं , उनकी इन तस्वीरों से साफ झलक रहा है कि वो शो को कितना एन्जॅाय कर रही हैं. आज की दूसरी रॅाकिंग खबर आ रही है सोनी टीवी के सीरियल 'बेहद' से जहां सेट के पीछे जैनिफर विंगेट को क्रिकेट का बुखार चढ़ा है.

Advertisement
Advertisement