आज क्रिस्टल आपको रंग रंगेली नजर आ रही हैं. लगता है ये हैं होली के साइड इफेक्ट्स जिससे क्रिस्टल भी बच नहीं पाई. व्आइस इंडिया के सेट पर क्रिस्टल होली का धमाल मचाने पहुंच गई हैं. यहां मौका डबल सेलिब्रेशन का था, एक मौका होली का सेलिब्रेशन और दूसरा था व्आइस इंडिया का ग्रैंड फिनाले. अपने ठुमकों से क्रिस्टल ने बना दिया इस मौके को और भी खास.