सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में, कुहू श्रृंगार कर दुल्हन बनकर तैयार है. वहीं, अबीर, कुणाल की बारात कुहू के घर पर लाने के लिए बेकरार है. मीनाक्षी ने कुणाल और कुहू की शादी तोड़ने के लिए पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी लेकिन वह अपने इस प्लान में कामयाब नहीं हो पाती है.
in the Serial Yeh Rishta Hai Pyaar Ke, Kuhu is ready as a bride to marry with Kunal. Meenakshi had made a plan for break the marriage of Kuhu and Kunal but she did not able to succeed in her plan.