कुल्फी कुमार बाजेवाला में आज कुल्फी और सिकंदर साथ-साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, कुल्फी ने सिकंदर का सपना पूरा कर दिया है. मंच पर अपने गुरु के साथ गाना गाने की कुल्फी की फरियाद गलती से पूरी हो गई. आज इस बड़े कॉन्सर्ट में सिकंदर के साथ अमायरा परफॉर्म करने वाली थीं, लेकिन स्टेज पर पहुंच गईं कुल्फी.