सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी किडनैप हो गई है. उसे डेविड लेकर चला गया है. डेविड की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वो कुल्फी को चार-चार तालों में बंद कर के रखता है. सिकंदर लाचारों की तरह कुल्फी को ढूंढ़ रहा है.