मुंबई में एकता कपूर ने अपने नए धारावाहिक 'एक थी नायिका' को लॉन्च किया. इस मौके पर एकता कपूर के साथ फिल्मकार विशाल भारद्वाज भी मौजूद थे. एकता ने यह धारावाहिक अपनी फिल्म 'एक थी डायन' के प्रमोशन के लिए तैयार किया है.