भारत में औरतों को पूज्यनीय माना जाता है, यहां औरतों को देवी का दर्जा दिया जाता है. लेकिन यहां बहू-बेटियों के साथ जिस तरह से अत्याचार हो रहे हैं उससे कोई भी परेशान हो जाए. इस अत्याचार के खिलाफ औरतों के लिए एक संस्था 'बेटी' काम कर रही है. देखिए बेटी से जुड़े लोगों से बातचीत.