आंखों ही आंखों में नजरें दीवानी हो गईं और दिल भी. अब ऐसे में सरस्वती चंद्र में हसीन गुस्ताखियों का दौर तो चलेगा ही. देखिए तो सरस ने कुमुद का हाथ पकड़ लिया है. इशारों ही इशारों में बातें हो रही हैं दोनों के बीच.