मधु ने आरके को हजार वोल्ट का थप्पड़ जड़ दिया है. अभी दो दिन भी नहीं हुए थे जब आरके बड़े ही प्यार से मधु के पैरों पर मरहम लगा रहे थे और अब मधु ने सूद समेत एक थप्पड़ उनके गाल पर रसीद कर दिया है.