मधुरिमा तुली एकता कपूर के शो चंद्रकांता में टाइटल रोल निभा रही है. सास बहू और बेटियां चंद्रकांता के सेट पर पहुंचा और वहां उन्होंने एकता कपूर और मधुरिमा के साथ गेम्स खेले. एकता कपूर ने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने 2000 ऑडिशंस लिए.