सीरियल महक में आज शौर्य, महक को घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस बार शौर्य के सितम को महक नहीं सहने वाली. शौर्य की मां को देखने आई महक को शौर्य बेइज्जत करने की कोशिश करता है लेकिन इस बार महक ने भी ठान ली है कि वो शौर्य को जैसे को तैसा जवाब देगी और उसी घर में रहेगी. महक का यह बदला अंदाज देख शौर्य और घरवाले भी हैरान रह जाते हैं.