scorecardresearch
 
Advertisement

कार्तिक ने नायरा के लिए की बच्चों की अदला-बदली

कार्तिक ने नायरा के लिए की बच्चों की अदला-बदली

ये रिश्ता क्या कहलाता है में गोयनका परिवार में हो चुकी है खुशियों की एंट्री. वहीं दूसरी ओर सिंघानिया परिवार पर दुख के बादल छाए हुए हैं. गोयनका परिवार में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है. जबकि सिंघानिया परिवार को चिराग बुझ चुका है. नायरा ने दिया है मरे हुए बच्चे को जन्म, वहीं कोमा में पड़ी कीर्ति ने भी एक बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन नायरा ये सदमे से कहीं टूट न जाए, इसलिए डॉक्टर के कहने पर कार्तिक ने कर दी बच्चे की अदला-बदली.

Popular family drama Yeh Rishta Kya Kehlata Hai is all set to introduce a major twist. After giving birth to a dead baby, Naira will lose her cool and ask doctors to hand over her baby. On the other hand doctors will operate on Kirti who will give birth to a healthy baby. Call it his selfishness, Kartik will swap the kids and place Kirtis kid near her.

Advertisement
Advertisement