scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी शोज की शूटिंग बाधित कर रहा मराठा मोर्चा का 'आरक्षण विरोध'

टीवी शोज की शूटिंग बाधित कर रहा मराठा मोर्चा का 'आरक्षण विरोध'

आरक्षण के विरोध को लेकर मराठा मोर्चा मुंबई की लाइफलाइन को डिस्टर्ब कर रहा है. इतना ही नहीं इससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री भी प्रभावित हो रही है. एसबीबी जब टीवी शो ये है मोहब्बतें के सेट पर पहुंचा तो वहां भी काम ठप सा नजर आया. और नजर आए कई भगवा झंडे. देखना यह है कि क्या टीवी शोज की शूटिंग को रोका जाना जारी रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement