रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह ने पहले ‘डांस इंडिया डांस’ में अपना जलवा दिखाया. इसके बाद उन्होंने करन वाही के साथ ‘झलक दिखला जा’ में खूब झलक दिखलाई. यही नहीं एक फिल्म में आइटम नंबर का तड़का भी लगा चुकी हैं और अब फोटोशूट के जरिए अदाओं का जाल बुन रही हैं.