‘महादेव’ और उनकी सती यानी मोहित और मौनी सेट से बाहर भी अच्छा-खासा समय साथ बिता रहे हैं. वैसे सीरियल में मौनी का किरदार बहुत पहले ही खत्म हो चुका है, लेकिन फिर भी दोनों साथ दिख रहे हैं, आखिर माजरा क्या है महादेव.