बहुत जल्द जी टीवी का सीरियल 'सर्विसवाली बहू' अलविदा कह देगा. इस सीरियल का पैकअप हो चुका है और अब इसकी जगह नए शो 'सरोजिनी' का प्रसारण होगा. खास बात ये कि इस शो से मोहित सहगल टीवी इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं.