मोदी हाउस में आई है रिश्तों में नयी मिठास. रमाकांत के सुधरने से मोदी परिवार में दौड़ गई है खुशी की लहर. मोदी परिवार में चल रहे घमासान युद्ध पर लग गया है विराम. रमाकांत ने माफी मांग कर पूरे परिवार में अपनी नयी जगह बना ली है. साथ निभाना साथिया में ज्यादातर दुखों का पहाड़ ही टूटा रहता है लेकिन परिवार में रौनक छा गई है. दरअसल मोदी परिवार में रमाकांत की शादी मीरा से होने के बाद काफी मुश्किलें चल रही थी लेकिन सब ठीक होने के बाद रमाकांत ने घर में राखी गई पूजा में गायत्री मंत्र का जाप किया तो गोपी की आंखें भर आईं. पूरा मोदी परिवार बहुत खुश है. रमाकांत जो अब सुधर गया है क्या ये अभी के लिए है या सही में रमाकांत को अपनी गलती का एहसास है और बेहद प्यार करने वाली सीता का अब क्या होगा रमाकांत ने उससे माफी ली क्या सीता उसे माफ कर पाएगी.