मुंबई में हो रही बेहिसाब बारिश छोटे पर्दे के सितारों के लिए जहां दिक्कत का सबब बन गई है वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इस बरसात का मजा लेने और इसमें मस्ती करने से नहीं चूक रहे हैं. ये है मोहब्बतें की रूही यानि आरती भाटिया को सेट तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन उधर टीवी शो ये उन दिनों की बात है में चाची और ताई बरसात के मजे ले रही हैं.