सीरियल नामकरण में अवनि पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल उसके भाई अमोल ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है. अवनि और नील उसे आईसीयू लेकर आते हैं. अवनि बहुत दुखी है और वो अपने नील को गले लगाकर खूब रोती है.