सीरियल नामकरण में अवनि का मिशन पूरा हो गया है इसलिए वो नील का घर छोड़कर वापस जा रही है. लेकिन उसे नील से प्यार भी हो गया है इसलिए उसे रोना भी आ रहा है. दूसरी तरफ नील ने अवनि के बर्थडे पर पार्टी दी है. पार्टी के दौरान बेबे के हाथ नील के दोस्त संग अवनि की कुछ तस्वीरें सामने आ जाती है. इस पर बेबे अवनि से सवाल पूछने लगती है. इस मौके पर नील, अवनि का साथ देता है.