सीरियल 'नामकरण' में दयावंती, दीक्षा और केतन ने मिलकर अवनि को किडनैप कर लिया है. तीनों उसे माता के मंदिर लाए हैं. अवनि भी कम स्मार्ट नहीं हैं. वो हर जगह अपने जेवर गिराते चल रही हैं, जिससे नील को उनका पता चल सके. नील भी अवनि को ढूढ़ते-ढूढ़ते वहां आ गए हैं. अचानक अवनि एक वीडियो देख लेती है, जिसमें दयावंती, अवनि के पापा को मार रही होती है. यह देखकर अवनि में माता की शक्ति आ जाती है और वो दयावंती का गला दबाने लगती है. लेकिन नील, अवनि को ये करने से रोक देता है.