सीरियल नामकरण में नील और अवनि के बीट जबरदस्त रोमांस चल रहा है. दरअसल नील जबरदस्ती अवनि के साथ डांस कर रहे हैं. अवनि तो दूध में नींद की दवा मिलाकर नील को पिलाने आई थीं, जिससे वो घर से भागने में कामयाब हो जाए. लेकिन नील के रोमांस ने उनके प्लान को बिगाड़ दिया.