सीरियल 'नामकरण' में नील शर्टलेस होकर बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं. बारिश का मौसम है और इसमें अगर नील शर्टलेस होकर अपनी बॉडी दिखाएंगे तो अवनि तो शरमा ही जाएंगी. अवनि छुप-छुप कर नील को खेलता हुआ देख रही हैं. जब नील देख लेता है कि अवनि उसे देख रही है तो अवनि शरमा जाती है और घर के अंदर चली जाती है. नील और अवनि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन हिचकिचाहट के चलते अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे हैं.