सीरियल 'नामकरण' में फुलऑन ड्रामा चल रहा है. दअरसल नील ने अवनि की DNA रिपोर्ट मंगवाई है लेकिन अवनि फिर एक बार बईमानी करके वो रिपोर्टस पाना चाहती है जिसके लिए वो नील को हल्दी वाले दूध में कुछ मिलाकर पिलाना चाहती हैं लेकिन नील भी कहा उसकी बातों में आने वाला है, उसने तो अवनि को ही अपने प्यार में बहका दिया है.