scorecardresearch
 
Advertisement

अवनि के बर्थडे पर शानदार पार्टी, नील और अली ने खोले दिल के राज

अवनि के बर्थडे पर शानदार पार्टी, नील और अली ने खोले दिल के राज

नामकरण में अवनि के बर्थडे पर खन्ना हाउस में शानदार मनाया जा रहा है. इस मौके पर पूरा परिवार अंताक्षरी खेल रहा है. और गानों ही गानों में नील ने अपने दिल का हाल बयां कर दिया है. वहीं अवनि का दिल भी जोर से धड़क रहा है और उसने भी ये राज नील के आगे एक प्यारे से गाने के साथ खोल दिया है. वहीं अली भी अपनी एकतरफा मोहब्बत का इजहार कर रहा है.

Advertisement
Advertisement