नामकरण में DDLJ वाला ड्रामा चल रहा है जहां अवनि दिख रही है सिमरन वाले रोल में. किसी ने भी उस पर भरोसा नहीं किया तो इस वजह से वह सभी को छोड़कर जा रही है. कहां... ये तो उसे भी नहीं पता. लेकिन उसे ढूंढने पहुंचा नील इस बात से परेशान है कि अवनि उसे स्टेशन पर दिख क्यों नहीं रही है. और जब तक वह उसे नजर आती है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. तो क्या बिछड़ जाएंगे नील और अवनि.