नामकरण में नील को हो गया है अवनि पर शक. अवनि की सासू मां उसे लगातार चक्कर आने की दवाई दे रही हैं जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई है. घर पर अकेली अवनि से मिलने जब अली आता है तो वह चक्कर खाकर गिर जाती है. इसी बीच अवनि के ससुराल वाले लौट आते हैं और नील को अवनि पर शक हो जाता है कि ये बच्चा किसका है. अब क्या अवनि सच का पता लगा सकेगी!