scorecardresearch
 
Advertisement

नैना-समीर की शादी, तैयार हो रहा निमंत्रण कार्ड

नैना-समीर की शादी, तैयार हो रहा निमंत्रण कार्ड

टीवी सीरियल ये उन दिनों की बात है में नायरा और समीर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के कार्ड को लेकर सभी के बीच उत्सुकता फैली हुई है. सभी शादी में आने वाले महमानों की लिस्ट बनाने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ समीर बाबू शादी का कार्ड खुद नैना के घर यानी की अपने ससुराल लेकर जाना चाहते हैं. स्कूल से शुरू हुआ ये रिश्ता कॉलेज तक पहुंचा. रिश्ते में पहले अल्लड़पंती थी. अब ये रिश्ता एक परिपक्व रूप लेने जा रहा है. दोनों ने मिलकर जो सपना देखा था वो आखिरकार पूरा होने जा रहा है. हर तरफ खुशी का माहौल है. शहनाई की गूंज कुछ ही दिनों में अपनी मधुर ध्वनि से घर के कोने-कोने तक खुशहाली की पुकार का गुंजन लिए हुए आने को तैयार है. बस इंतजार कुछ ही समय का है.

In tv serial Yeh Un Dinon Ki Baat Hai, Naina and Sameer are going to marry. The preparation of invitation card is going on and every one is very exited. Sameer is thinking of visiting Naina house with invitation card. Very soon whole atmosphere is going to fill with joy.

Advertisement
Advertisement