scorecardresearch
 
Advertisement

महाशिवरात्रि पर नायरा का तांडव, ली महाप्रतिज्ञा

महाशिवरात्रि पर नायरा का तांडव, ली महाप्रतिज्ञा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. सीरियल में नायरा शिवलिंग के सामने तांडव करती नजर आ रही हैं और महाप्रतिज्ञा ले रही हैं. नायरा गुस्से में हैं और उनका आक्रोश देखते ही बन रहा है. दरअसल नायरा लव और कुश से काफी खफा हैं क्योंकि दोनों ने एक बार फिर से तृशा को डराने धमकाने की हिमाकत कर दी है. ऐसे में देखना ये होगा कि नायरा का गुस्सा कैसे शांत होता है.

In tv serial Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Naira is very angry and performing Shiv Tandav infront of Lord Shiva. She is angry with Luv and Kush. Now it will be interesting to see how she is going to be calm and polite.

Advertisement
Advertisement