शादी तो संपन्न हो गई अब कुछ और रस्में होंगी जो नायरा को अपने ससुराल में निभानी होंगी. नायरा ने अंगूठी ढूंढने वाली रस्म खेली और जीती भी. जीत के बाद अपने पति से अपनी मन मर्जियां करती दिख रही हैं नायरा. बीकानेर में इनका ये लास्ट शूट है बाकी गोएनका हाउस में होगी. बीकानेर में नायरा के फैन्स भी आए. एक फैन ने उन्हें बहुत खूबसूरत तोहफा दिया है. इस गिफ्ट को पाकर नायरा ही नहीं उनकी मम्मी भी बहुत खुश हैं.