कलर्स के सुपरहिट शो 'बालिका वधू' में अब आनंदी का रोल प्रत्युषा बैनर्जी नहीं बल्कि तोरल रासपुत्रा निभाने वाली हैं. तोरल भले ही बालिका वधू के लिए नया चेहरा हो लेकिन टीवी की दुनिया के लिए नया नाम नहीं हैं. वो ‘केसरिया बालम आवो हमारे देश', ‘छोटी सी जिंदगी' और ‘यहां के हम सिकंदर' जैसे शो में दिखायी पड़ चुकी हैं. कलर्स टीवी पर नई अभिनेत्री चार मार्च को दिखेगी.