सास बहू और बेटियां की 'सीरियल एक्सप्रेस' सबसे पहले पहुंची 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सेट पर. जहां नायरा और नक्ष का फोटोशूट चल रहा है. फोटोशूट के दौरान नायरा को शक होता है कि उसके फोटो का मिसयूज हो सकता है तो वो फोटोग्राफर का विरोध करती है.