सास बहू और बेटियां पहुंचा 'साथ निभाना साथिया' के सेट पर जहां मोदी परिवार मंदिर में पूजा करने आया है. लेकिन मंदिर में एक चेहरे को देखकर कोकी हक्कीबक्की रह गई. दरअसल कोकी की बचपन की सहेली ही दुश्मन बन गई.